Saturday, July 27, 2024

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल सप्लाई ‘हड़पने’ की लगी होड़

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल सप्लाई ‘हड़पने’ की लगी होड़

कोरोना वायरस ने दुनिया के ऐसे मुहाने पर ला खड़ा किया है कि मेडिकल सप्लाई को लेकर अमेरिका से लेकर यूरोपीय देश आपस में लड़ रहे हैं और एक-दूसरे के ऑर्डर पर कब्जा करने को हर तिकड़म अपना रहे हैं। वायरस का प्रसार जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है मास्क और ग्लव्स की मांग भी उसी अनुपात में बढ़ रही है। कोरोना से जंग में देशों के बीच ‘मास्क युद्ध’ शुरू हो गया है। वहीं, कई देशों का आरोप है कि अमेरिका बीच रास्ते ही उनके ऑर्डर को हथिया ले रहा। 

‘मॉडर्न पायरेसी में लगा है अमेरिका’ 
जर्मनी के अधिकारी अमेरिका पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। बर्लिन के एक वरिष्ठ अधिकारी एंड्रियाज गिजेल ने कहा कि अमेरिका मॉडर्न पायरेसी के लिए प्रतिबद्ध है और उनका आरोप है कि बर्लिन पुलिस के लिए आ रहे दो लाख मास्क के शिपमेंट को अमेरिका की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया, जब वह बैंकॉक पोर्ट से गुजर रहा था। उन्होंने कहा, ‘आप अपने ट्रांसअटलांटिक साझीदारों के साथ ऐसा नहीं कर सकते। इस वैश्विक संकट के वक्त कोई असभ्य पश्चिमी पद्धति का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।’ 

अमेरिका ने अपने मैन्युफैक्चरर को निर्यात से रोका
जर्मन मीडिया के मुताबिक, बर्लिन के लिए मास्क भेजने वाली कंपनी अमेरिकी मैन्युफैक्चरर 3M है। लेकिन 3 M ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि मास्क को जब्त कर लिया गया। 3M के पास ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है कि चीन ने बर्लिन पुलिस के लिए कोई मास्क मंगवाया था। उधर, प्रोटेक्टिव उपकरण का निर्यात करने के लिए ट्रंप ने 3M की आलोचना की है और कहा कि हमने उसपर कार्रवाई की है। वहीं, इस पर कंपनी ने जवाब दिया कि अगर हम निर्यात पर रोक लगा दें तो दूसरे देश भी हमसे बदले में वैसा ही करेंगी। हालांकि, वाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि हमने लातिन अमेरिका और कनाडा सामान भेजने के लिए 3M को नहीं रोका है। 

पैसा लेकर भी इसलिए डिलिवर नहीं कर रहे सामान
स्पेन के विदेश मंत्री अरांचा लाया कहते हैं कि वेंटिलेटर के ऑर्डर के लिए पैसा भेज दिया गया है लेकिन अब तक तुर्की से सामान नहीं आया है। उन्होंने कहा, ‘ वेंटिलेटर का शिपमेंट तुर्की से अब तक नहीं भेजा गया है क्योंकि तुर्की की सरकार यह समझती है कि उनके यहां मरीजों के इलाज में यह जरूरी है।’ 

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles