Sunday, April 2, 2023

ईडी टीम पहुंची अहमद पटेल से पूछताछ करने, संदेसरा भाइयों के फ्रॉड केस में दूसरी बार सवाल-जवाब

नई दिल्ली. सोनिया गांधी के करीबी और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल से प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज फिर पूछताछ कर रही है। वडोदरा की कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक के प्रमोटर संदेसरा भाइयों के 5,700 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड मामले में अहमद पटेल से सवाल-जवाब हो रहे हैं। इस मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है।

पटेल ने कहा था- सरकार अपनी नाकामियां छिपा रही
इससे पहले शनिवार को भी ईडी की टीम ने पटेल के घर जाकर उनके बयान लिए थे। उनसे संदेसरा भाइयों से रिश्ते को लेकर सवाल किए गए। पूछताछ के बाद पटेल ने ट्वीट कर कहा था कि ‘मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। दुर्भाग्य से मोदी सरकार आर्थिक, स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा संकट के मुद्दे पर अपनी नाकामियां छिपाने के लिए एजेंसियों की मदद ले रही है।’

ईडी ने पिछले साल संदेसरा भाइयों से रिश्तों के बारे में अहमद पटेल के बेटे फैसल से भी पूछताछ की थी। संदेसरा भाइयों के खिलाफ सीबीआई ने 2017 में बैंक फ्रॉड का केस दर्ज किया था। उसके आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,755FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles