केंद्र ने एनटीपीसी( NTPC ), टाटा पावर ( TATA POWER ), रिलायंस पावर ( RELIANCE POWER ) समेत कई कंपनियों को ब्लेंडिंग फ्यूल के आयात को कम करने का आदेश दिया है

Tata, NTPC को सरकार का आदेश, फिलहाल कम करें कोयले का आयात

केंद्र ने एनटीपीसी( NTPC ), टाटा पावर ( TATA POWER ), रिलायंस पावर ( RELIANCE POWER ) समेत कई कंपनियों को ब्लेंडिंग फ्यूल के आयात को कम करने का आदेश दिया है

COAL IMPORT
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से देश में कोयले के उत्पादन पर भी असर पड़ा है पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि कैसे कोल इंडिया की सब्सिडरी कंपनी ने कैश कीकमी हो रही है और वो कअपने कर्मचारियों की सैलेरी देने में असमर्थ हैं। इसी के मद्देनजर केंद्र ने एनटीपीसी( NTPC ), टाटा पावर ( TATA POWER ), रिलायंस पावर ( RELIANCE POWER ) समेत कई कंपनियों को ब्लेंडिंग फ्यूल के आयात को कम करने का आदेश दिया है इसके साथ ही ब्लेंडिग के लिए घरेलू कोयले का इस्तेमाल करने की भी बात कही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल देश में एक साल के कोयले का स्टॉक मौजूद होने की वजह से ये निर्देश दिये । साथ ही उन्होने घरेलू स्तर पर कोयले की क्वालिटी या क्वांटिटी में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर केंद्र से संपर्क करने की बात कही है। ताकि केंद्र उसे हल कर सके।

इसके अलावा एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने थर्मल पॉवर प्लांट्स को घरेलू कोयले की अपेक्षित मात्रा और गुणवत्ता उपलब्ध न होने की सूरत में ही ब्लेंडिंग के लिए कोयला आयात करने की इजाजत होगी ।

Exit mobile version