Thursday, September 21, 2023

कोटा जाने के लिए बीजेपी विधायक को पास जारी करने वाले अधिकारी को सस्पेंड करेगी नीतीश सरकार

पटना : बिहार सरकार ने नवाजा जिले के SDO को निलंबित करने का फैसला किया है, जिसने बीजेपी विधायक अनिल सिंह की अपनी बेटी को कोटा से वापस लाने के लिए पास जारी किया था. कोटा से बिहार लौट रहे छात्रों को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमले हुए. तेजस्वी यादव और तेज प्रताप से लेकर प्रशांत किशोर तक ने बिहार सरकार पर सवाल दागे थे. लिहाजा सरकार ने उस एसडीओ को ही निलंबित कर दिया, जिसके जरिए बीजेपी विधायक अनिल सिंह को पास जारी किया गया था.

कोटा से वापस आए छात्रों के मामले पर बिहार में जमकर राजनीति हुई

बता दें कि बीजेपी विधायक अनिल सिंह को अपने बेटे को कोटा से लाने के लिए विशेष पास जारी किया गया जबकि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यूपी सरकार की ओर से राजस्थान के कोटा से छात्रों के लाने के कदम को लॉकडाउन के सिद्धांत के ख़िलाफ़ और अन्याय तक बताया था. ये आदेश नवादा ज़िला प्रशासन द्वारा पंद्रह तारीख़ को जारी किया गया था लेकिन उसी समय सैकड़ों छात्र जो दो दिन पहले कोटा प्रशासन से पास लेके बिहार सीमा पर प्रवेश कर रहे थे तब उन्हें रोका गया था. हालांकि बाद में मुख्यमंत्री ने उन्हें घर जाने की अनुमति इस शर्त पर दी थी कि उन्हें होम क्वॉरंटीन में रखा जायेगा. 

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles