कोरोना गाइड लाइन के पालन न करने पर 100से 500 सौ तक का चालान ?

दुकानदारों और आम लोगों पर 100 से 500 तक का चालान, कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई

राजिम,छत्तीसगढ़। कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती गई है। दुकानदारों के साथ-साथ आम लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। दुकानदारों और आम लोगों के 100 रुपए से 500 रुपए तक चालान काटे जा रहे हैं।
एसडीएम और तहसीलदार कार्रवाई में लगे हैं। बता दें पिछले 6 दिनों में नगर में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। प्रदेश में बीते 48 घंटे में 187 मरीज सामने आ चुके हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 4285 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1064 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 3202 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
Exit mobile version