कोरोना वायरस : क्या भारत बढ़ रहा है तीसरे स्टेज की ओर?

कोरोना वायरस:क्या भारत बढ़ रहा है तीसरे स्टेज की ओर?

क्या कोरोना वायरस संक्रमण का तीसरा चरण भारत में शुरू हो चुका है? यह सवाल अहम इसलिए है कि हालांकि सरकार ने औपचारिक तौर पर इसका एलान नहीं किया है, पर इसके संकेत दे दिए हैं। 

क्या है तीसरे चरण का संक्रमण?

तीसरे चरण के संक्रमण को सामुदायिक संक्रमण कहते हैं। यह संक्रमण का वह चरण है, जिसमें संक्रमण के स्रोत का पता नहीं रहता है या यह ऐसे किसी आदमी से नहीं फैला होता है जो विदेश से आया हो या जिसमें पहले से ही इस संक्रमण के लक्षण पाए गए हों। 

तो क्या भारत में ऐसे मामले आए हैं, जिसमें संक्रमण उस व्यक्ति से नहीं हुआ हो हाल फिलहाल विदेश से आया हो या जो पहले से ही संक्रमित हो? 

आईसीएमआर ने क्या कहा?

इंडियन कौंसिल ऑफ़ मेडिकल रीसर्च के प्रमुख रमण गंगाखेडकर ने कहा है कि ‘शनिवार को कुछ ऐसे रोगी भी पाए गए, जिनमें सीवियर अक्यूट रेसपिरेटरी इलनेस था। लेकिन वह किसी ऐसे आदमी के संपर्क में नहीं थे, जिसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण पहले ही पाए गए थे।’ 
आईएमआर ने यह भी कहा है कि जिन 120 लोगों में सीवियर अक्यूट रेसपिरेटरी इलनेस था, उनमें से 10  प्रतिशत में कोरोना की पुष्टि हो गई। 

Exit mobile version