Saturday, July 27, 2024

कोरोना वायरस:देश मे 24 घंटे में गई 20 लोगों की जान, 591 नए मामले आए सामने

कोरोना वायरस:देश मे 24 घंटे में गई 20 लोगों की जान, 591 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज शाम तक इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आकर 169 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. अब तक भारत में 5,865 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 5,218 है तथा 478 लोग ठीक होकर घर वापस आ चुके हैं.

चिंता की बात यह है कि हर दिन कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से इजाफा होता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 591 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 20 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. देश में कोरोना के प्रकोप के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक रहेगा.
माना जा रहा है कि मरीजों की हर दिन बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर सकती है. कई राज्य सरकारों ने भी केंद्र सरकार से लॉकडाउन को बढ़ाने की गुहार लगाई है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इस अपील पर विचार कर रही है और इसे बढ़ाया जा सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोमवार को कह चुके हैं कि लोगों को लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कैबिनेट बैठक में केंद्रीय मंत्रियों से वर्गीकृत योजना के साथ आने का आग्रह किया था.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles