Saturday, July 27, 2024

कोरोना वायरस:भारत में 5 हजार कोरोना केस तक मौत का आंकड़ा अमेरिका, स्पेन, चीन और ईरान से अधिक

कोरोना वायरस:भारत में 5 हजार कोरोना केस तक मौत का आंकड़ा अमेरिका, स्पेन, चीन और ईरान से अधिक

5,000 केस पहुंचने तक मृत्यु के आंकड़े की बात की जाए तो भारत विश्व में आठवें नंबर पर है. कोरोना वायरस से बुरी तरह ऐसे कई प्रभावित देश हैं, जिनमें अमेरिका, ईरान, स्पेन और चीन शामिल हैं, जिनमें 5,000 केसों तक मौतों का आंकड़ा भारत से कम रहा है.

कोरोना वायरस केस की संख्या को देश में 100 से 1,000 तक पहुंचने में 15 दिन लगे थे. ये दुनिया में दूसरी सबसे धीमी केस बढ़ने की रफ्तार थी. दुर्भाग्य से भारत इस अच्छे प्रदर्शन को आगे वाले दिनों में बरकरार नहीं रख सका.

इंडिया टुडे डेटा इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की हर दिन की स्थिति की रिपोर्ट्स को खंगाला तो पाया कि 1,000 का आंकड़ा पार करने के बाद भारत को 5,000 केस तक पहुंचने में सिर्फ 9 दिन लगे. इसके अलावा 5,000 केस तक पहुंचने में देश में जो मौतों का आंकड़ा है, वो महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले कुछ देशों से भी ज्यादा है.

WHO की दैनिक स्थिति रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बुधवार की दोपहर तक कोरोना वायरस पुष्ट केसों की संख्या 5,200 को पार कर चुकी थी. 9 दिन पहले तक ये आंकड़ा 1,071 था. यानि 9 दिन में ही केस पांच गुना बढ़ गए.

5,000 केस पहुंचने तक मृत्यु के आंकड़े की बात की जाए तो भारत विश्व में आठवें नंबर पर है. कोरोना वायरस से बुरी तरह ऐसे कई प्रभावित देश हैं, जिनमें अमेरिका, ईरान, स्पेन और चीन शामिल हैं, जिनमें 5,000 केसों तक मौतों का आंकड़ा भारत से कम रहा है.

5,000 केस तक मौतें

दुनिया में स्वीडन ऐसा देश है जहां 5,000 केस पहुंचने तक मौत का आंकड़ा सबसे ऊंचा रहा. 3 अप्रैल को स्वीडन में 5,466 पुष्ट कोरोना वायरस केस सामने आए. तब तक स्वीडन में 282 मौत हो चुकी थीं. स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने तब कहा था कि देश को शायद हजारों की संख्या में मौत देखनी पड़ें.

नीदरलैंड्स का इस मामले में स्वीडन के बाद दूसरा नंबर है. यहां 5,000 केस तक पहुंचने में मौतों का आंकड़ा 276 रहा. स्वीडन और नीदरलैंड के बाद इस कड़ी में इटली (234), यूके (233), बेल्जियम (220), डेनमार्क (203) और ब्राजील (207) का नंबर आया.

इस चार्ट में भारत आठवें नंबर पर है. यहां 5,000 पुष्ट केस क्रॉस करने के बाद मौतों की संख्या 149 रही. इतने केस तक मौतों की स्थिति के मामले में भारत के बाद फ्रांस (148), ईरान (145), स्पेन(136), चीन (132) और अमेरिका (100) का नंबर है.

5,000 केस तक पहुंचने में जर्मनी में सबसे कम मौत हुई थी. 17 मार्च को जर्मनी में कुल 6,012 पुष्ट केस सामने आ चुके थे. लेकिन तब तक यहां सिर्फ 13 मौत ही हुई थीं.

1,000 से 5,000 केस तक दूसरे देश कितनी तेजी से पहुंचे?

DIU ने पाया कि 8 अप्रैल को 27 देश ऐसे रहे जहां Covid-19 पुष्ट केसों का आंकड़ा 5,000 को पार कर चुका है. गौर करने वाली बात है कि जब भारत ने 1,000 केस के आंकड़े को पार किया था तो दुनिया में 42 देश ऐसे थे जहां 1,000 केस की संख्या पार हो चुकी थी.

महामारी की धुरी माने जाने वाले चीन के बारे में कहा जा रहा है कि इसने काफी हद तक स्थिति काबू में कर ली है. चीन ऐसा देश रहा जो 1,000 केस से 5,000 तक सबसे तेज यानि महज 4 दिन में ही पहुंचा.

चीन के अलावा चार और देश हैं जिन्हें 1,000 से 5,000 तक पहुंचने में एक हफ्ते से भी कम (6 दिन के अंदर ही) वक्त लगा.

स्पेन, ईरान और तुर्की में ये उछाल 5 दिन में आया, वहीं अमेरिका में 6 दिन लगे.

भारत समेत 13 देश ऐसे हैं जिन्हें 1,000 केस से 5,000 तक पहुंचने में 7 से 10 दिन लगे.

इटली जहां कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे ज्यादा मौत हुई हैं, उसे 1,000 केस से 5,000 तक पहुंचने में 7 दिन लगे. यूके, स्विटजरलैंड, दक्षिण कोरिया को इस उछाल में 7 दिन ही लगे. वहीं, फ्रांस, जर्मनी, आस्ट्रिया और इजरायल ने 8 दिन में ये उछाल देखा.

भारत समेत 4 देशों को 1,000 केस से 5,000 केस तक पहुंचने में 9 दिन लगे. अन्य तीन देश कनाडा, ब्राजील और पुर्तगाल हैं.

रूस समेत 9 देश ऐसे हैं जिन्हें 1,000 से 5,000 केस पहुंचने में 10 या इससे ज्यादा दिन लगे. रूस को 10, बेल्जियम को 11, आस्ट्रेलिया, आयरलैंड और चिली को 13-13 दिन इस उछाल को देखने में लगे.

स्वीडन ने अब तक लॉकडाउन का एलान नहीं किया है, वहां अभी तक 7500 पुष्ट केस सामने आ चुके हैं. स्वीडन को 1,000 केस से 5,000 तक के उछाल में 17 दिन लगे. वहीं इस मामले में नॉर्वे को 19 दिन और डेनमार्क को 22 दिन लगे.

दिलचस्प है कि जापान को 100 से 1,000 केस तक पहुंचने में दुनिया में सबसे ज्यादा 29 दिन लगे थे. यानि संक्रमण की रफ्तार को धीमा रखने में जापान का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. जापान में अभी तक पुष्ट केसों की संख्या करीब 4,200 तक पहुंची है. जापान ने भी अभी तक लॉकडाउन का ऐलान नहीं किया है.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles