Saturday, June 3, 2023

कोरोना वायरस:सेना तक पहुंचा कोरोना का कहर,बी एस एफ अधिकारी और सी आई एस एफ का हेड कांस्टेबल पॉजिटिव

कोरोना वायरस:सेना तक पहुंचा कोरोना का कहर,बी एस एफ अधिकारी और सी आई एस एफ का हेड कांस्टेबल पॉजिटिव

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी और केंद्रीय औद्योगिक सुरबक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. अधिकारियों ने बताया ये अर्धसैनिक बलों में इस बीमारी के शुरुआती मामले हैं.
कोरोना से पॉजिटिव पाया गया बीएसएफ का यह अधिकारी (57) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में टकनपुर इलाके में बल की अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में तैनात हैं. अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित अधिकारी के उनके परिवार के एक सदस्य से संक्रमित होने का संदेह है, जो हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था.
एक अधिकारी ने बताया कि सेंकेंड इन कमांड रैंक के इन अधिकारी को एक स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. दो दर्जन से अधिक अधिकारी उनके संपर्क में आए थे जिन्हें अलग रखा गया है.
वहीं सीआईएसएफ का एक हेड कांस्टेबल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. वह मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात है. अधिकारियों के अनुसार उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आशंका जताई जा रही है कि व्यस्त हवाई अड्डे पर तैनात रहने के दौरान वह संक्रमित हुआ है.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,798FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles