कोरोना वायरस:सेना तक पहुंचा कोरोना का कहर,बी एस एफ अधिकारी और सी आई एस एफ का हेड कांस्टेबल पॉजिटिव

admin

March 29, 2020

আবহাওয়া আইপিএল-2025 টাকা পয়সা পশ্চিমবঙ্গ ভারত ব্যবসা চাকরি রাশিফল স্বাস্থ্য প্রযুক্তি লাইফস্টাইল শেয়ার বাজার মিউচুয়াল ফান্ড আধ্যাত্মিক অন্যান্য
---Advertisement---

कोरोना वायरस:सेना तक पहुंचा कोरोना का कहर,बी एस एफ अधिकारी और सी आई एस एफ का हेड कांस्टेबल पॉजिटिव

Published on: March 29, 2020
---Advertisement---

कोरोना वायरस:सेना तक पहुंचा कोरोना का कहर,बी एस एफ अधिकारी और सी आई एस एफ का हेड कांस्टेबल पॉजिटिव

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी और केंद्रीय औद्योगिक सुरबक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. अधिकारियों ने बताया ये अर्धसैनिक बलों में इस बीमारी के शुरुआती मामले हैं.
कोरोना से पॉजिटिव पाया गया बीएसएफ का यह अधिकारी (57) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में टकनपुर इलाके में बल की अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में तैनात हैं. अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित अधिकारी के उनके परिवार के एक सदस्य से संक्रमित होने का संदेह है, जो हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था.
एक अधिकारी ने बताया कि सेंकेंड इन कमांड रैंक के इन अधिकारी को एक स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. दो दर्जन से अधिक अधिकारी उनके संपर्क में आए थे जिन्हें अलग रखा गया है.
वहीं सीआईएसएफ का एक हेड कांस्टेबल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. वह मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात है. अधिकारियों के अनुसार उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आशंका जताई जा रही है कि व्यस्त हवाई अड्डे पर तैनात रहने के दौरान वह संक्रमित हुआ है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment