Wednesday, June 7, 2023

कोरोना से बेखौफ जनता बड़ी संख्या में पहुंच रही सब्जी मंडी, शासन को मजबूर ना किया जाए कोई कठोर फैसला लेने पर

महासमुंद।  पूरा भारत आज कोरोना वायरस के प्रकोप से चिंतित है।  इसके चलते लॉक डाउन किया गया है, लेकिन शासन प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिए अस्पताल, मेडिकल स्टोर, दूध की दुकान, राशन दुकान को इस लॉक डाउन से अलग रखा है। शासन की मनसा है कि जनता को खाने पीने की वस्तुओं के लिए चिंता ना करनी पड़े, लेकिन महासमुन्द की जनता को इस बात से कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है और सब्जी बाजार में बड़ी तादात में लोग इकट्ठे  हो रहे हंै। इस वजह से कोरोना को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलने से बचाने रोका नहीं जा सकेगा। आम जनता द्वारा इस तरह की भीड़ की जाती रही तो शासन को मजबूरी में इन आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को भी बंद करना पड़ सकता है। अगर शासन ने ऐसा फैसला ले लिया और एक सप्ताह सारे खाद्य पदार्थ की दुकान बंद हो तो क्या हाल होगा। जनता को अब यह ध्यान रखना होगा की ऐसे स्थानों पर जाए लेकिन भीड़ ना लगाए और एक दूसरे से दूरी बनाए रखें। पूरी दुनिया इस वक़्त बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रही है। शासन प्रशासन को मजबूर ना किया जाए कि वह कठोर निर्णय ले लें और आने वाले दिनों में हमे मुश्किलों का सामना करना पड़े।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles