Thursday, September 21, 2023

गरियाबंद : गाड़ी पर चस्पा था रायपुर नगर- निगम… और पुलिस को मिली उसमें से 12 लाख 60 हजार रुपए का गांजा

गरियाबंद . गरियाबंद की पुलिस ने 12 लाख 60 हजार रुपए का गांजा पकड़ा है। जिले के छुरा थाना प्रभारी को सूचना मिली कि एक एसयूवी लावारिस खड़ी है। गाड़ी के आसपास कोई नहीं है और गाड़ी में सामान भरा है। इंस्पेक्टर राजेश जगत की टीम सारागांव की उस लोकेशन पर पहुंची, जहां गाड़ी खड़ी थी। टीम ने पाया कि गाड़ी में गांजा भरा था। एक मैकेनिक को बुलाकर गाड़ी का गेट खोला गया। गाड़ी से 120 पैकेट में 126 किलो गांजा बरामद किया गया। 

पुलिस ने जिस गाड़ी को जब्म किया है, वो दुर्ग के नंबर की है. पुलिस को गुमराह करने के लिए रायपुर नगर निगम का स्टीकर लगाया गया था.

पुलिस टीम को जानकारी मिली कि इस इलाके में चेकिंग की वजह से तस्कर गाड़ी को छोड़कर भाग गए। गाड़ी पर रायपुर नगर निगम की अति आवश्यक सेवा का स्टीकर लगा था। अब गाड़ी के नंबर और इसके दास्तावेज के रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस तस्करों की तलाश कर रही है। आसपास के गांवों में पुलिस ने अपनी टीमों को अलर्ट किया है। तस्करी में इस्तेमाल की गई गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles