रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें नारायणा अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अजीत जोगी को सुबह बीपी लो होने के कारण दिक्कत हो रही थी और उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उन्हें नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है।
वही, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित जोगी से दूरभाष पर चर्चा कर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने अमित जोगी से चर्चा में उन्हें आश्वस्त किया कि चिंता न करें अजीत जोगी के स्वास्थ्य के संबंध में राज्य सरकार द्वारा हर संभव पहल की जाएगी।