news : chhaatisgarh digest……….. Reported by : फरहान युनूस…..
रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) शासन ने आज एसपी और राज्य सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं। नए आदेश के मुताबिक अब रायपुर के नए एसएसपी अजय कुमार यादव होंगे। इससे पहले वो दुर्ग के एसएसपी थे।

अब वह एसएसपी आरिफ शेख की जगह लेंगे। वहीं आरिफ शेख को उप पुलिस महानिरीक्षक ईओडब्लयू एवं एसीबी में पदस्थ किया गया है। इधर प्रशांत कुमार ठाकुर दुर्ग का नया एसपी बनाया गया है। इस लिस्ट में राज्य सेवा के पुलिस अधिकारी (Chhattisgarh) भी शामिल है, जिनका तबादला किया गया है।
देखिए पूरी तबादला सूची :