Saturday, July 27, 2024

छ॰ग॰/ खारुन तट पर बसे ग्राम के स्थानीय एनीकट पर सेल्फीप्रेम और आवागमन हो सकता है खतरनाक

Chhattisgarh Digest News Desk :

बेरला/कण्डरका : बेरला विकासखण्ड के सीमावर्ती इलाके में स्थित खारुन नदी के तट पर बसे ग्राम बेरलाकला में स्थानीय एनीकट किनारे ग्रामीण युवाओं की जमकर भीड़ देखी जा रही है। वही आवागमन के लिए एनिकट के ऊपर पानी भरा होने के बावजूद गाड़ियां पार कराई जा रही है, जो काफी जानलेवा है।

वहीं सेल्फीप्रेमी युवा आनंद लेने के चक्कर मे एनीकट किनारे खड़े होकर सेल्फी लेते नज़र आ रहे है।चूंकि बरसात होने के कारण खारुन नदी पर पानी डैम के ऊपर से बह रहा है, जिसमे ज़रा सी चूक गाड़ियों को लेकर एवं नदीप्रेमी सेल्फ़ीप्रेमी युवाओं के लिए खतरनाक हो सकती है। जिसमे जनजागरण अति आवश्यक है। वही कण्डरका चौकी प्रशासन को चाहिए कि उक्त क्षेत्र का दौरा कर युवाओ व वाहन मालिको को इस बाबत समझाए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नदी या एनीकट पर न घटे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles