जगदलपुर : कार्यालय आयुक्त बस्तर संभाग जगदलपुर में अनुपयोगी कबाड़ सामाग्री का विक्रय 12 जून को किया जाएगा।

डिप्टी कमिष्नर बी.एस. सिदार ने बताया कि आयुक्त कार्यालय ने अनुपयोगी सामान जैसे टायर, सायकल, स्टील टेबल, लकड़ी कुर्सी, स्टील केन कुर्सी, रिवालविंग चेयर स्टील कुर्सी, राउडिंग चेयर, प्लास्टिक सामान एवं स्टील आयटम को खुली बोली तथा शासन द्वारा निर्धारित दर पर विक्रय किया जाना है।
इस हेतु इच्छुक व्यक्ति 12 जून 2020 को प्रातः 11 बजे कार्यालय परिसर में उपस्थित होकर के समक्ष नीलामी बोली लगा सकते हैं अथवा शासन द्वारा निर्धारित दर पर क्रय कर सकता है।