Chhattisgarh Digest News Desk : Edited by : नाहिदा कुरैशी, फरहान युनूस.

निगम-मंडल की सूची फाइनल, थोड़ी देर में हो सकती है जारी, संसदीय सचिवों की बैठक ले रहे सीएम बघेल :
रायपुर : कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद अब सीएम संसदीय सचिवों की बैठक ले रहे हैं।
विधायक दल की बैठक में निगम मंडल की नियुक्तियों पर चर्चा हुई। निगम मंडल की सूची फाइनल हो गई है। इसके साथ ही सूची कुछ देर में जारी कर दी जाएगी। नेताओं की माने तो सूची में सभी का ध्यान रखा गया है।