पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर र.वि.वि. के कुलपति एवं कर्मचारियों के साथ यूँ किया योगा, देखे वीडियो…

भारत मे प्राचीन काल से ही ऋषि-मुनियों के जमाने से ही योग का विशेष महत्व बताया गया है.

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर में आप सब से अपील करता हु इस योग को अपने जीवन पर अवश्य उतारे.

रायपुर पश्क्षिम विधायक विकास उपाध्याय

रायपुर,21 जून 2020 : आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के द्वारा विभिन्न योगासन कर मानसिक एवं शारीरिक रूप से शांति मिलती है भारत के योग को पूरे विश्व ने लोहा मनवाया है आज हर देश भारत के योग को अपना रहा है आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस् के अवसर पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने विभिन्न प्रकार का योग किया।

https://chhattisgarhdigest.in/wp-content/uploads/2020/06/VID-20200622-WA0002.mp4
Watch video
रायपुर पश्क्षिम विधायक विकास उपाध्याय
https://chhattisgarhdigest.in/wp-content/uploads/2020/06/VID-20200622-WA0000.mp4
Watch Video

विकास उपाध्याय ने कहा की आज संपूर्ण संसार कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है और अब तक इस बीमारी की दवाई की खोज नही हो पाई है ऐसे संकट मे योग ही इसका ईलाज है प्राचीन काल से ही योग का चलन रहा है और इसी प्रचलन को जारी रखते हुए विकास उपाध्याय ने आम जनता से अपील करते हुए कहा की करो योग रहो निरोग योग को अपनी रोज की दिनचर्या मे शामिल करे योग से मानसिक शांति मिलती है हमारे वेद,शास्त्र ओर ग्रंथो में भी योग की महत्ता बताई गई है.

विकास उपाध्याय ने अलोम-विलोम, भ्रमारी, सूर्य-नमस्कार, शर्वांग आसन, धनुराआसान, कंधार आसान, कपालभाती, मंडुक आसान, वज्रासन, व्रीछआसान, बकसंन् आसान, आदि अनेक प्रकार के आसान किये आज विकास उपाध्याय के साथ कुलपति डॉ केशरी लाल वर्मा, रजिस्टार गिरीशकांत पांडेय, कमलेश शुक्ला,एके श्रीवास्तव, राजीव चौधरी, एवं समस्त कर्मचारी शामिल हुए।

https://chhattisgarhdigest.in/wp-content/uploads/2020/06/VID-20200622-WA0001.mp4
देखें वीडियो
Exit mobile version