इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गिलानी के बेटे कासिम गिलानी ने अपने पिता के कोरोना पॉजिटिव होने पर पाकिस्तान की सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया.

कासिम ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की लापरवाही के चलते उनके पिता इस जानलेवा वायरस की चपेट में आए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि युसूफ गिलानी की 11 जून को नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो की अदालत में हुई थी पेशी. वहीं पर उनके संक्रमित होने का अंदेशा है. कोरोना के खतरों को देखते हुए उन्होंने इस पेशी से छूट मांगी थी पर नहीं मिली थी.
अब जब गिलानी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव हाई है तो उनके बेटे कासिम ने ट्वीट कर इमरान सरकार पर निशाना साधा. कासिम गिलानी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘इमरान खान सरकार और नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो का धन्यवाद! आप मेरे पिता की जिंदगी को खतरे में डालने में कामयाब हुए. उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.’
Nice article inspiring thanks. Hello Administ . Dünyanın her yerinden kalite puanı yüksek sitelerden hacklink almak için bizimle iletişim kurabilirsiniz. Hacklink ihtiyaçlarınledebilirsiniz.
İmplant tedavisi diş hekimliğinde son 20 yılda oldukça gelişen ve şu anda rutin olarak sorunsuzca uygulanabilen bir tedavi biçimidir. İmplantların kullanımı sayesinde sağlam dişlere hiçbir zarar verilmeden diş eksiklikleri tamamlanabilmektedir. implant tedavisi