News : Chhattisgarh Digest… Reported by : सलीम कुरैशी,,, Edited by : फरहान युनूस…
पालघर, 29 जून । पालघर जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना की चपेट में अब पालघर का जिलाधिकारी कार्यालय भी आ गया है। जिलाधिकारी कार्यालय के एक कर्मचारी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया। यह कर्मचारी नालासोपारा से आता था, जिसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय को सील कर, कई कर्मचारियो को क्वरेंटाइन कर दिया गया है।

पूरे कार्यालय को सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित के संपर्क में जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी आ गया था। बाद में जांच में उसे कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिला शल्य चिकित्सक कंचन वानारे ने बताया कि अब तक 6 लोगो को कवरेंटाइन किया गया है।