Saturday, July 27, 2024

पालघर : डहानू जागरुक नागरिक संस्था ने किया “आर्सेनिक अलबेम 30″ पिल्स का वितरण”, इससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत…

वेब डेस्क : Chhattisgarh Digest News ;……….. Reported By : सलीम कुरेशी (पालघर)… Edited By : फरहान युनूस…

महाराष्ट्र/ पालघर : कोरोना वायरस का खतरा सामान्य तौर पर उन लोगों को है, जिनकी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। सर्दी-खांसी, जुकाम व सांस लेने में परेशानी, शरीर दर्द होने पर आर्सेनिक एलबम-30 नाम की होम्योपैथिक दवा का दिन में तीन बार उपयोग करके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत की जा सकती है। सावधानी बरतकर महामारी बन चुकी इस बीमारी से बचा जा सकता है।

इसी कड़ी में पालघर जिला अंतर्गत डहानु तालुका में डहानू जागरुक नागरिक संस्था और डॉ. एम.एल ढवले अस्पताल के सौजन्य से “आर्सेनिक एल्बम 30” गोलियों का वितरण 600 लोगो को और पुलिस कर्मियों को किया गया । यह कार्यक्रम डहाणू रोड पोलीस स्टेशन मे आयोजित किया गया, जीसमे भारी संख्या मे लोगो ने हिस्सा लिया। डहानु के लोकप्रिय विधायक विनोद निकोले इस अवसर पर उपस्थित थे। साथ ही भगीरथ पोंदा और प्रेमसिंह भोजानी उनकी सहायता कर रहे थे।

इस अवसर पर गोविंद आमोसे- पुलिस निरीक्षक डहानू , आशा ताई – सामाजिक कार्यकर्ता, अशोक माली, उमेश वर्मा, अजीत पवार, सलीम पीरजादा, जिमी भाई, महेशभाई, हेमंत माली, गोवर्धन बारी, समर्थ मल्हारी, यासर भाई उपस्थित थे। इस आयोजन को सफल बनाने में मौलाना दिलशाद, रणछोड़ माह्यावंशी अब्राहम, असद शेख, चंद्रकांत गोरखाना, कैलासभाई, डहानू जागरुक नागरिक संस्था के अध्यक्ष मोइज शेख का बहोत महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles