वेब डेस्क : – Chhattisgarh Digest News .. Reported : Salim Kureshi (पालघर)……….. Edited : Farhan Yunus……..

पालघर,२३ जून: को पालघर नगर परिषद के प्रभाग क्रमांक ०६ की नगरसेविका लक्ष्मीदेवी हजारी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार के दुसरे कार्यकाल की प्रथम वर्षपूर्ती के अवसर पर प्रधानमंत्री के जनता के नाम खुले पत्र का वितरण किया.
इस पत्र मे मोदी सरकार द्वारा पिछले ६ वर्ष मे देशहित मे लिये गये फैसलो की जानकारी दि गयी है। महिला कार्यकर्ताओ के साथ प्रभाग क्षेत्र की दुकानो के व्यापारीओ और घर-घर जाकर नागरीको से संपर्क कर पत्र का वितरण किया गया.