बिहार के उप मुख्‍यमंत्री ने केंद्र सरकार से अन्य स्थानों में फंसे राज्‍य के मजदूरों-कामगारों के लिए विशेष ट्रेन की मांग

admin

April 30, 2020

আবহাওয়া আইপিএল-2025 টাকা পয়সা পশ্চিমবঙ্গ ভারত ব্যবসা চাকরি রাশিফল স্বাস্থ্য প্রযুক্তি লাইফস্টাইল শেয়ার বাজার মিউচুয়াল ফান্ড আধ্যাত্মিক অন্যান্য
---Advertisement---

बिहार के उप मुख्‍यमंत्री ने केंद्र सरकार से अन्य स्थानों में फंसे राज्‍य के मजदूरों-कामगारों के लिए विशेष ट्रेन की मांग

Published on: April 30, 2020
---Advertisement---

नई दिल्ली : कोरोना वायरस की महामारी के चलते जारी लॉकडाउन ( Lock down ) के कारण बड़ी संख्‍या में मजदूर-कामगार दूसरे राज्‍यों में फंसकर रह गए हैं. बिहार (Bihar) के श्रमिकों की संख्‍या भी इसमें अच्‍छी खासी है. बहरहाल, एक माह से अधिक समय से चल रहे इस लॉकडाउन के बीच बुधवार को केंद्र सरकार ने विभिन्‍न राज्‍यों में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों को सोशल डिस्‍टेंसिग के नियमों का पालन करते हुए घर लौटने के लिए इजाजत दे दी है. केंद्र सरकार की ओर से की गई इस घोषणा के बाद बीजेपी नेता और बिहार के उप मुख्‍यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने सुदूर स्‍थानों में फंसे राज्‍य के मजदूरों-कामगारों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग केंद्र सरकार से की है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ( फाइल फोटो )

सुशील मोदी ने एक ट्वीट कर कहा- मैं भारत सरकार (GOI) से दूर के स्‍थानों से प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की अपील करता हूं.’

गौरतलब है कि बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी ने लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्‍यों में फंसे बिहारी मजदूरों को जल्‍द वापस लाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई है. RJD नेता और राज्‍य के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा है, ‘जब तक बिहार सरकार, केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों और एडवाइजरी का पालन करते हुए देशभर में फंसे कामगारों की यात्रा और भोजन सहित सभी प्रबन्ध करते हुए वापस लेकर नहीं आती, हमारी मांग जारी रहेगी. इस संबंध में पार्टी ने शुक्रवार 1 मई को श्रम दिवस के मौके पर अनशन करने का फैसला किया है.

इससे पहले तेजस्‍वी ने एक ट्वीट करते हुए राज्‍य के सीएम नीतीश कुमार से इस मामले में शब्‍दों की बाजीगरी नहीं करने की अपील की थी. आरजेडी नेता ने कहा था कि सरकार को दूसरे राज्‍यों में फंसे मजदूरों-कामगारों की स्वास्थ्य सुरक्षा, यात्रा, भोजन, राशन इत्यादि का प्रबंध कर सकुशल वापसी सुनिश्चित करनी होगी.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment