Wednesday, September 11, 2024

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने किया खाद गोदाम सहित विकास कार्यो का भूमि पूजन

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने किया खाद गोदाम सहित विकास कार्यो का भूमि पूजन
बेमेतरा विधायक मान.आशीष छाबड़ा जी ने किसानों भाइयों को लगातार हो रही दिक्कतों से बचने के लिए ग्राम बैजलपुर में 200 मैट्रिक टन खाद गोदाम निर्माण कार्य 12 लाख 50 हजार रुपये का भूमि पूजन किया.. साथ ही
ग्राम पंचायत भुरकी में नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य 14 लाख 42 हजार,विधायक निधि से स्वीकृत सांस्कृति मंच निर्माण कार्य 02 लाख एवं गौठान निर्माण कार्य 09 लाख रुपये का भूमि पूजन तथा उघरा में कबीर सामुदायिक भवन में पूजा पाठ कर विधायक निधि से स्वीकृत कबीर सामुदायिक भवन आहता निर्माण कार्य 2.50 लाख एवं प्राथमिक शाला भवन आहता निर्माण कार्य 02 लाख का भूमि पूजन किया. साथ ही ग्राम उघरा में ग्रामवासियों के मांग पर विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने कबीर सामुदायिक भवन के समीप आहता निर्माण कार्य हेतु विधायक निधि से 04 लाख रुपये देने की घोषणा की इस अवसर पर इस अवसर पर लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,रीना मिथलेश वर्मा सदस्य जनपद पंचायत बेमेतरा,होमलाल साहू सदस्य जनपद पंचायत बेमेतरा,प्रवीण शर्मा, दयासिंह वर्मा,भावसिंह राज,गप्पू दाऊ वर्मा,धनंजय साहू,बोधन साहू,अनिल दुबे,जयप्रकाश साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति,संदिप वर्मा उप सरपँच,रामसिंग वर्मा,मोहनसिंह वर्मा,सरपंच पार्वती मोहन वर्मा,
उपसरपंच संदीप वर्मा,किसुन वर्मा,मोहल्लु वर्मा, सनत निषाद , श्रीराम निषाद,रविशंकर वर्मा,
पदूम निषाद डोमन वर्मा,गोपाल वर्मा,लेखाराम बंजारे,गौकरण यादव सरपँच भुरकी,पन्नालाल घृतलहरे,पंचराम घृतलहरे,ईश्वरी,अश्वनी घृतलहरे,सावित्री जरीना,राकेश,धनसिंग,अरविंद गायकवाड़

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles