ब्रेकिंग न्यूज /धोखाधड़ी का मामला सामने आया। आये दिन भूमाफियाओ द्वारा धोखाधड़ी

ब्रेकिंग न्यूज /धोखाधड़ी का मामला सामने आया। आये दिन भूमाफियाओ द्वारा धोखाधड़ी किया जाना आम बात सी हो गई है आये दिन ऐसे मामले उजागर हो रहे हैं ऐसा ही एक मामला फाफाडीह रायपुर के बीमार बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी किया गया है ज्ञात हो कि वासुदेव राव मुदलियार पिता स्व, विटठल राव मुदलियार उम्र 68 वर्ष विगत 04 वर्ष से शारीरिक रूप से बीमार चल रहे हैं हैदराबाद में उनका ईलाज चल रहा है हैदराबाद जाने से पहले मुदलियार ने मकान देखरेख जवाबदारी परिचित प्रवीण गोस्वामी को दिया गया है जमीन दलाल प्रवीण गोस्वामी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बुजुर्ग बीमार के मकान के कागजात के साथ छेड़छाड़ कर बेच देने का मामला सामने आया है आरोप है कि प्रवीण गोस्वामी ने एक अन्य व्यक्ति राजेश जैन के साथ मिलकर धोखाधड़ी किया है मालूम है कि मुदलियार के जिस मकान को धोखे से बेचा गया है वह उनके (मुदलियार) के नाना कृष्ण स्वामी मुदलियार को सन् 1970 में भूदान में मिली है उनके नाना कांग्रेस के कांउसिल थे मुदलियार की पुस्तैनी मकान को धोखाधड़ी कर बेचने का आरोप लगाया गया है मुदलियार ने अपने साथ हुऐ धोखाधड़ी की शिकायत मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, कलेक्टर महोदय, एवं पुलिस अधीक्षक महोदय से लिखित शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने एवं न्याय दिलाने की गुहार लगाई है

धोखाधड़ी के मामले में दोनों व्यक्ति पुलिस पकड से बाहर है सूत्रों के मुताबिक पुलिस दोनों व्यक्तियों की तलाश कर रही है जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट टीम ने संपर्क करने की कोशिश की पक्ष जानने के लिए पर दोनों आरोपियों का फोन स्वीच अॉफ आ रहा है समाचार लिखे जाने तक दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।। दिनेश चंद्र कुमार सिविल रिपोर्टर छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट रायपुर छत्तीसगढ़

Exit mobile version