बड़ी खबर Gmail हुआ डाउन

बड़ी खबर Gmail हुआ डाउन

नई दिल्‍ली COVID-19 का खौफ पूरी दुनिया झेल रही है। कई देशों ने लॉकडाउन कर रखा है। दुनिया के अधिकतर देशों में इस वक्‍त घर से ही जरूरी काम हो रहे हैं। ऐसे में ईमेल के जरिए मैसेज भेजने की फ्रीक्‍वेंसी बढ़ गई। इस बीच दुनिया की प्रमुख ईमेल सर्विस में से एक, Gmail बुधवार शाम डाउन हो गई। हजारों यूजर्स ने शिकायत की कि उनके मेल नहीं जा रहे। डॉउन डिटेक्‍टर के अनुसार, यह समस्‍या बुधवार सुबह से ही शुरू हुई। अमेरिका के कई इलाकों के अलावा, भारत, यूनाइटेड किंगडम, टर्की जैसे देशों से भी ऐसी ही शिकायतें आईं। 

क्‍या है दिक्‍कत?
बहुत से यूजर्स का कहना था कि उन्‍हें मेल भेजने और रिसीव करने में समस्‍या हो रही है। कुछ यूजर्स ने लॉग-इन में भी दिक्‍कत रिपोर्ट की। Gmail ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जवाब दिया है कि उन्‍हें समस्‍या का पता है और वो इसे ठीक कर रहे हैं। Gmail ने यूजर्स से धैर्य रखने को कहा है। G Suite स्‍टेटस डैशबोर्ड के अनुसार, गूगल ने सुबह 11 बजकर 4 मिनट पर लिखा कि उसे सर्विस में खराबी का पता चला है। इसके बाद ही Gmail का ट्विटर अकाउंट सक्रिय हो गया। 

Exit mobile version