भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ ने कोरोना वायरस के संक्रमण से सफाई कर्मचारियों को बचाने हेतु छ.ग. सरकार एवं मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा।

भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ ने कोरोना वायरस के संक्रमण से सफाई कर्मचारियों को बचाने हेतु छ.ग. सरकार एवं मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा।

सफाई कर्मचारियों ने मांगा अपना अधिकार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये सरकार से मांगे सुरक्षा उपकरण।

पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत ही तेज़ी से फ़ैल रहा है । इस संक्रमण को ध्यान में रखते हुवे समस्त विभागों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को अति शीघ्र सफाई कार्य करने हेतु सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करावें एवं समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाए क्यूँकि ये वो कर्मचारी है जो रोज़ अति संक्रमित स्थानों में रहकर उसे साफ़ करके समाज को स्वच्छ वातावरण देते हैं ।

कोरोना वायरस जैसी सवंमित बीमारियों की रोक थाम हेतु समस्त विभाग जैसे नगर निगम / नगर पंचायत / समस्त होऊसिंग कालोनियां में कार्य करने वाले सफ़ाई मित्र / समस्त चिकित्सालय / पी डबल्यू डी के अंतर्गत कार्य करने वाले सफाई कर्मी / घरेलू कामगार सफाई कर्मचारी इन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करवाते हुवे सफाई कार्य करने हेतु समस्त सुरक्षा उपकरण देने का आदेश जारी करें जो नियोजनकर्ता आपके आदेश को नहीं मानता है तो अगर हमारे किसी भी सफाई कर्मचारियों को कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया तो इसका पूरा ज़िम्मेदार नियोजनकर्ता होगा उसके विरुद्ध कमचारियों की हत्या के आरोप में कानून 2013 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा जाये जिसे संज्ञान में लेते हुए माननीय मंत्रीयों द्वारा एवं उनके विशेष सहायक / विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी द्वारा आश्वासित किया गया है कि तत्काल प्रभाव से संबंधितों को निर्देशित करने का संबंधित अधिकारी / विभाग को निर्देश कर सभी सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण प्रदान कराई जायेगी। क्योंकि माननीय मंत्रियों का कहना था कि ये हमारे वो सच्चे स्वच्छता के सिपाही हैं जिनकी वजह से आज हम जिन्दा हैं।


इस मौके पर ज्ञापन देने हेतु भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव जन्मेजय सोना जी, प्रदेश अध्यक्ष निलेश लंगोटे जी, बीरगाँव शहर अध्यक्ष भगत सेन्द्रे, रायपुर कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम ताण्डी, श्री रितेश समुन्द्रे, चन्दू बघेल, कु. अन्जू लंगोटे, पिंकी बेरिया उपस्थित थे |

Exit mobile version