Chhattisgarh Digest News Desk :
बिलासपुर/ पेंड्रा : मंत्रियों की सभा में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी मिलने से अफरातफरी मच गई है। सोमवार को मंत्री रूद्रगुरू और जयसिंह अग्रवाल ने सेमरा भदौरा में की थी सभा। कार्यक्रम के दौरान मंच पर कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी भी मौजूद था।

पुलिसकर्मी ड्यूटी में तैनात था। रिपोर्ट में पुलिसकर्मी के संक्रमित पाए जाने के बाद अब हड़कंप मचा है। पुलिसकर्मी के पास मंच पर कौन कौन मौजूद था इसका हिसाब लगाया जा रहा है।
यह भी पढे : मिशिन ज़ीरो ….
सियासी-घमासान
गौरतल है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना कई नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है।
जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 187 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 49 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।