
रायपुर। नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर की माँ, भाई और भाभी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस संबंध में महापौर ढेबर ने कहा कि कुछ दिन पहले ही उनके बड़े भाई बेंगलुरु से लौटे थे। तब से सपरिवार होम क्वारेंटाइन में रहे। महापौर भी उनसे नहीं मिल सके थे। छत्तीसगढ़ आते ही उन्होंने सरकार के नियमों के तहत कोरोना की जांच कराई थी, जिसमें उनके भाई, भाभी और मां की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। सभी को इलाज के लिए रायपुर स्थित एम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। महापौर ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि कृपया सरकार की ओर से जारी सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करें। सभी संक्रमितों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें।