महासमुंद विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1महीने का वेतन दिया

मैं माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा करता हूं ।ताकि हमारा प्रदेश कोरोना वायरस से और मजबूती के साथ लड़ सके। साथ मे आप सब प्रदेश वासियो से भी निवेदन है आप भी आगे आ कर राज्य सरकार का हौसला बढ़ाये।
झारखण्ड विधानसभा में प्रस्ताव पारित NPR और NRC को लागू न करने को लेकर
http://chhattisgarhdigest.in/?p=73