
रायपुर। यूजर चार्ज जमा नहीं करने वाले शहर के कई बड़े संस्थानों को रायपुर नगर निगम ने नोटिस जारी किया। इनमें सुमीत बाजार रायपुरा को 1 लाख 20 हजार, अब्दुल रज्जाक गद्दा भंडार को 18 हजार, आराधना डेंटल केयर 30 हजार पटाने का नोटिस जारी किया हैं।
इसके अलावा शहर के अन्य संस्थानों को रायपुर नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। वहीं समय पर नोटिस चार्ज नहीं पटाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी नगर निगम प्रशासन ने दी है।