‘ये पराक्रम बिहार रेजीमेंट का है, हर बिहारी को इसका गर्व होता है’ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गरीब कल्याण रोजगार पर बोले…….

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की. इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन मसले पर कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ है. प्रधआनमंत्री ने कहा, ”लद्दाख में हमारे वीरों ने जो बलिदान दिया है, मैं गौरव के साथ इस बात का जिक्र करना चाहूंगा कि ये पराक्रम बिहार रेजीमेंट का है, हर बिहारी को इसका गर्व होता है. जिन सैनिकों ने अपना बलिदान दिया है उन्हें मैं श्रद्धांजलि देता हूं.”

गरीब कल्याण रोजगार योजना का उद्देश्य ग्रामीण भारत में आजीविका के अवसरों को बढ़ाना है. इसमें बिहार पर ज्यादा जोर दिया गया है.  इस दौरान, ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि ये रोजगार अभियान 6 राज्यों में 125 दिन तक चलेगा.

Exit mobile version