नई दिल्ली : भारत और चीन की सेनाओं के बीच सोमवार रात गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प सेना के एक कर्नल और दो जवान शहीद हुए हैं. इस झड़प में चीन को भी खासा नुकसान पहुंचा है. सीमा पर तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सीडीएस (CDS) बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के अध्यक्ष के साथ पूर्वी लद्दाख में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की है.

इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे. चीन लगातार भारत से बैठक की मांग कर रहा है. दोनों देशों के सैन्य प्रतिनिधि तनाव को कम करने के लिए बैठक कर रहे हैं.
चीन ने भारतीय सेना के जवानों पर उनके क्षेत्र में घुसपैठ का आरोप लगाया है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने चीन की राजधानी बीजिंग में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि सोमवार को भारतीय सेना ने दो बार सीमा पार की और चीनी सेना पर हमला किया. जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हुई है. चीन ने भारत के समक्ष विरोध दर्ज कराया है.
Wenn der Anfangs Person erworben Die ganze Sache, sie
kritisiert Sie und erklärte, dass es treten erneut.
Thank you great posting about essential oil. Hello Administ . Cami Halısı ve Cami Halıları Firmasi. cami halısı