Thursday, September 21, 2023

राजधानी में लगातार 24 घंटे से अधिक हो रही बारिश, पश्चिम विधायक का जोन कमिश्नर व अधिकारियों के साथ चल रहा वार्डो का दौरा. देखे वीडियो…

अपने विधानसभा में आज सुबह 07 बजे से वहा के स्थानीय पार्षद अमर बंसल के साथ स्वामी आत्मानंद वार्ड, समता कालोनी, चौबे कालोनी का किये निरीक्षण.

पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय

जनता सुविधा का रखा जाएगा पूरा ध्यान – विकास उपाध्याय पश्चिम विधायक रायपुर

पश्चिम विधायक का जोन कमिश्नर व अधिकारियों के साथ चल रहा वार्डो का दौरा. देखे वीडियो

रायपुर, 23जून; स्वामी आत्मानंद वार्ड, समता कालोनी, चौबे कालोनी, राखी नगर, गरबा ग्राउंड, ग्यारह एकड़, गीता नगर, एडलैब्स, होराज अमृत टॉकीज के पश्चात टाटीबंध, अयप्पा मंदिर, कोटा, लाइफ स्टाइल, शांति विहार, मारुति बिहार, शिवजी नगर डबरा पारा, हीरापुर आदि का निरीक्षण कर वार्ड में जल भराव की स्थिति का जायजा लेकर खड़े होकर तुरंत कर रहे समस्या का समाधान ।

इसके पश्चात क्रमबद्ध रूप से वार्ड पार्षद प्रकाश जगत, वारेंद्र साहू, विकास अग्रवाल, संदीप सिरमौर, चंदन बारीक, ईश्वरी नामदेव, वेदप्रकाश, विनय चावड़ा, सोहन शर्मा, सूरज साहू व समस्त कार्यकर्ताओं के साथ गुढ़ियारी, रामनगर अंडरब्रिज, भारतमाता चौक, सीएसईबी गेट, विकास नगर वडाफोन टावर गली, शंकराचार्य स्कूल बड़ा अशोक नगर पहुच जल भराव की समस्या से तुरंत दिलाएं निजात ।

देखे वीडियो :

पश्चिम विधायक का जोन कमिश्नर व अधिकारियों के साथ चल रहा वार्डो का दौरा. देखे वीडियो
पश्चिम विधायक का जोन कमिश्नर व अधिकारियों के साथ चल रहा वार्डो का दौरा. देखे वीडियो

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles