Chhattisgarh Digest News Desk :
राजनांदगांव। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के दिशा निर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण काल में महतवपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया।
इसी क्रम में राजनांदगाँव नगर निगम की महापौर हेमा देशमुख, सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी, डॉ. सीएस मोहबे और डॉ. प्रकाश खूंटे, कोतवाली टीआई का सम्मान किया।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विधि विभाग संदीप दुबे ने कहा कि कोरोना का प्रकोप बढ़ा है, लेकिन डॉक्टर्स सहित कोरोना वारियर्स की कठोर परिश्रम से इसे रोकने में सफल हुए है। ऐसे वारियर्स का सम्मान करना हम सब के लिए गौरव की बात है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने पूरे प्रदेश के प्रमुख नेतृत्वकर्ता कोरोना वारियर्स का सम्मान करने का निर्देश दिया है।
कोरोना प्रकोप से सर्वाधिक ग्रस्त वार्ड लखोली पहुंचकर भोजन पैकेट का वितरण जरूरतमंद परिवार को प्रदान किया गया। आयोजन में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत तिवारी, महामंत्री रूपेश दुबे, सचिव मनोज चौधरी, अध्यक्ष विनीता मदान तथा एम आई सी सदस्य आदि उपस्थित थे।