रायपुर। 22 जून 2020. राज्य सरकार ने एक बार फिर वन विभाग मे अधिकारियों के तबादले से बहुत बड़ी फेर-बदल कर दी है. पिछले एक साल से आधे से अधिक वनमंडल एसडीओ को अटैचमेंट करके चलाये जा रहे थे. ज्यादातर आईएफएस अधिकारी लूप लाइन में पड़े थे. अब 23 आईएफएस अफसरों का तबादला किया है.

हाल ही में बलरामपुर में बदनामी होने के बाद भी अधिकारियों ने सरकार को गुमराह करके वहां पर ऐसे एसडीओ को अटैचमेंट कर दिया जिसका ट्रैक रिकॉर्ड सबसे ख़राब रहा है. जबकि प्रदेश का यह सबसे बड़ा और सबसे अधिक बजट वाला वनमंडल है. मीडिया पर जमकर किरकिरी होने के बाद अब सरकार सीधे एक्शन में आई और अधिकतर अटैचमेंट वाले अधिकारियों को बहार कर दिया। सूत्रों की माने तो ये खेल करने वाले अधिकारी को भी दूर का रास्ता दिखा दिया है.
जारी ट्रांफर लिस्ट इस प्रकार है :

