रायपुर : छ.ग.के पहले CM अजीत जोगी की पार्थिव देह बिलासपुर के लिए रवाना, गौरेला के प्रभु ख्रीष्ट वाटिका में बेटी की कब्र के बगल में दफनाया जाएगा

admin

May 30, 2020

আবহাওয়া আইপিএল-2025 টাকা পয়সা পশ্চিমবঙ্গ ভারত ব্যবসা চাকরি রাশিফল স্বাস্থ্য প্রযুক্তি লাইফস্টাইল শেয়ার বাজার মিউচুয়াল ফান্ড আধ্যাত্মিক অন্যান্য
---Advertisement---

रायपुर : छ.ग.के पहले CM अजीत जोगी की पार्थिव देह बिलासपुर के लिए रवाना, गौरेला के प्रभु ख्रीष्ट वाटिका में बेटी की कब्र के बगल में दफनाया जाएगा

Published on: May 30, 2020
---Advertisement---

रायपुर से अजीत जोगी की पार्थिव देह बिलासपुर के लिए रवाना ।

अजीत जोगी पत्नी और विधायक रेणु जोगी और पुत्र अमित जाेगी भी कार से साथ निकले हैं।

राज्य सरकार ने अजीत जोगी के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

रायपुर. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी को हार्ट अटैक आने के बाद 9 मई को देवेंद्र नगर स्थित श्रीनारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिस समय उन्हें हार्ट अटैक आया, तब वो गंगा इमली खा रहे थे। इमली का बीज उनके गले में फंस गया था। अजीत जोगी कोमा में थे और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। करीब 20 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद जहां शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे अजीत जोगी का निधन हो गया। 

रायपुर से अजीत जोगी की पार्थिव देह बिलासपुर के लिए रवाना ।

  अजीत जोगी का शुक्रवार को 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पूरे राजकीय सम्मान के साथ शनिवार शाम 4.30 बजे उनको अंतिम विदाई दी जाएगी। गौरेला के प्रभु ख्रीष्ट वाटिका में बेटी अनुषा जोगी की कब्र के बगल में ही  उन्हें दफनाया जाएगा। इससे पहले उनकी पर्थिव देह बिलासपुर के मरवाही सदन ले जाई जाएगी, जहां आमजन दर्शन करेंगे। उसके बाद शव को सड़क मार्ग से जोगी के पैतृक गांव जोगीसार लाया जाएगा। 

शाम 4.30 बजे गौरेला के पावर हाउस स्थित कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जाएगा ।

रायपुर से उनकी पार्थिव देह बिलासपुर के लिए रवाना हो गई है। कार से उनकी पत्नी और विधायक रेणु जोगी और पुत्र अमित जाेगी भी साथ निकले हैं। राज्य सरकार ने जाेगी के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। बिलासपुर में जोगी निवास सहित हेलीपैड मैदान में पुलिस ने बैरिकेट्स लगा दिए हैं। उनकी अंत्येष्टि में कई वीवीआईपी शामिल होंगे। बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा को व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। 

अमित जोगी ने लोगाें से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की :

कोरोना संक्रमण के दौराना लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग और महामारी अधिनियम के पालन के लिए अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने सभी से अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि अजीत जोगी की अंतिम यात्रा में यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “रायपुर : छ.ग.के पहले CM अजीत जोगी की पार्थिव देह बिलासपुर के लिए रवाना, गौरेला के प्रभु ख्रीष्ट वाटिका में बेटी की कब्र के बगल में दफनाया जाएगा”

Leave a Comment