रायपुर मौसम ने ली फिर करवट घर से निकलने से पहले जाने कहाँ-कहाँ होगी बारिश

छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट न्यूज़ डेस्क :

रायपुर। मौसम विभाग ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बता दें रविवार को छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में बारिश भी शुरू हो गई है। भारत में मानसून जमकर बरस रहा है।

देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। प्रदेश में भी मानसून की बारिश लगातार हो रही है। छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में सोमवार को भी बारिश होगी। इससे पहले आज प्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश के बाद सोमवार को  भी बारिश का अनुमान जताया गया है।

मौसम पूर्वानुमान बताने वाली मौसम वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक मॉनसून की अक्षीय रेखा पश्चिम से पूरब तक हिमालय के तराई क्षेत्रों तक बनी हुई है। दक्षिणी पाकिस्तान और इससे सटे उत्तरी-मध्य अरब सागर पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।पश्चिमी तटों पर गोवा से केरल तक एक ट्रफ बना हुआ है।

महाराष्ट्र के तटों के पास अरब सागर पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। पूर्वी उत्तर प्रदेश से ओडिशा होते हुए छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ रेखा सक्रिय है।

Exit mobile version