Thursday, April 18, 2024

रायपुर SSP का ट्विट : पुलिस की लाठी बरसती वायरल वीडियो पर विभागीय जाँच संस्थापित

रायपुर । बिरगांव में एक के बाद एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद प्रशासन ने यहां के कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया जिसमें कथित टीआई बहार निकले लोगों पर अंधाधुंध लाठियां बरसते नजर आए।

बिरगांव पुलिस की लाठी बरसती वायरल वीडियो पर विभागीय जाँच संस्थापित

रायपुर में देर रात 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, क्वारंटाइन सेंटर में मिला कोरोना संक्रमित हालांकि प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित होने पर लोगों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच वायरल हुए वीडियो के तूल पकड़ते देख आज इस मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित TI के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दिए गए।

रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। साथ ही पृथक से घटना की जांच हेतु अतिरक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को दिया गया है। बता दें कि बिरगांव में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद रविवार को यहां पुलिस ने फ्लैग मार्च किया गया और लोगों को घर पर ही रहने की हिदायत दी।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles