नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख की गालवान घाटी में भारतीय-चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के जान गंवाने की खबर आने के बाद से ही देश में रोष है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमले बोल रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने शुक्रवार को फिर एक ट्वीट कर मोदी सरकार पर मामले में अक्षमता दिखाने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर यह बातें कही हैं और इसके पीछे उन्होंने रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाईक के उस बयान का हवाला दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि चीन ने इस हमले के लिए पहले से साजिश रच रखी थी.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अब यह साफ हो चुका है कि गलवान घाटी में चीनी हमला पहले से तय था. भारत सरकार सो रही थी और उसने इस समस्या को नकार दिया. इसकी कीमत हमारे जवानों ने शहीद होकर चुकाई.’
उन्होंने इसके साथ न्यूज एजेंसी ANI के साथ श्रीपद नाईक की बातचीत की खबर शेयर की है. बुधवार को नाईक ने ANI से बातचीत में कहा था कि ‘यह राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय है, हम कोई समझौता नहीं करेंगे. हम किसी को भी हमारी जमीन पर कब्जा करने नहीं देंगे. मैं अपनी जान गंवाने वाले सभी जवानों को अपनी श्रद्धाजंलि देता हूं. उन्होंने देश के नाम सबसे बड़ी बलि दे दी, राष्ट्र को उनपर गर्व है. यह व्यर्थ नहीं जाएगा.यह हमला चीन की ओर से पहले से तय किया गया था और भारतीय सेना इसका सही जवाब देगी.
राहुल गांधी ने इसके पहले गुरुवार को ‘कौन जिम्मेदार है’ सवाल पूछते हुए एक वीडियो जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा, ‘भाइयों और बहनों, चीन ने हिंदुस्तान के शस्त्रहीन सैनिकों की हत्या करके एक बहुत बड़ा अपराध किया है. मैं पूछना चाहता हूं, इन वीरों को बिना हथियार खतरे की ओर किसने भेजा और क्यों भेजा? कौन जिम्मेदार है? धन्यवाद.’
incoming followers do it on rt and fav??