Monday, September 25, 2023

छ॰ग॰/ रूठी सास को मनाने पहुँचा दामाद ससुराल वालो ने फोड़ दिया सिर

Chhattisgarh Digest News Desk :

धरमजयगढ़। घर से भागी हुई अपनी सास को वापस मनाकर लाने गए दामाद का सिर ससुराल वालों ने डंडे से मारकर फोड़ा है। वही घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुचे धरमजयगढ़ कोदवारी पारा निवासी मंतोष चौहान ने बताया कि उसका ससुराल संगरा में है। कुछ दिनों पूर्व उसकी सास अपने घरेलू विवाद की वजह से कही चली गई थी।

जिसकी जानकारी मिलने पर संतोष की पत्नी ने अपनी माँ को मनाने संतोष को अपने मायके भेजा किन्तु यह बात संतोष के ससुराल वालों को रास नहीं आई और संतोष से विवाद कर उसे भगा दिए। लेकिन कुछ दिनों पश्चात जब इस बात पर सुलहनामा करने दोबारा संतोष अपनी पत्नि और रिस्तेदारों के साथ अपने ससुराल जबगा पहुँचा तो इस बात का विवाद इतना बढ़ गया कि बात खून खराबा तक पहुंच गया, और मारपीट करते हुये संतोष के चाचा ससुर ने समझौता करने गय दामाद का सिर डंडे से मारकर लहूलुहान कर दिया। घटना से आहत दामाद ने धरमजयगढ़ थाना में अपनी फरियाद लगाकर न्याय की गुहार की है। वही धरमजयगढ़ पुलिस जांच में जुट गई है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,871FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles