Thursday, September 21, 2023

रेलवे ने चार दिनों से ढाई हजार से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई है, करीब 3.5 लाख श्रमिकों को हर दिन उनके गंतव्य तक पहुंचा रहीं

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे के मुताबिक देश भर में आज तक 2570 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. इनमें से करीब 80 प्रतिशत ट्रेनें बिहार और उत्तर प्रदेश गई हैं. रेलवे ने दावा किया है कि चार दिनों से औसतन 260 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें 3.5 लाख श्रमिकों को हर दिन उनके गंतव्य तक पहुंचा रही हैं. रेलवे बोर्ड के चेयरमेन व्हीके यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है.

रेलवे ने देश भर में अब तक 2570 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.

रेलवे ने अब तक जो श्रमिक ट्रेनें चलाई हैं उनमें से बिहार 31.3 प्रतिशत ट्रेनें, यूपी 48.5 प्रतिशत, झारखंड 4.8 प्रतिशत, मध्यप्रदेश 4.4 प्रतिशत, ओडिशा 2.8 प्रतिशत, असम 0.7 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर 0.6 प्रतिशत और बाकी राज्यों में  5.3 प्रतिशत ट्रेनें गई हैं.

रेलवे के अनुसार 20 मई को अब तक की सबसे ज्यादा 279 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. अब तक कुल 35 लाख श्रमिकों को उनके गंतव्य पर पहुंचाया गया. अगले 10 दिनों में 2600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें और चलाकर 36 लाख श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा. 

पश्चिम बंगाल ने अब तक 105 ट्रेनों की ही मांग की है. यह ट्रेनें विभिन्न चरणों में 15 जून तक बारी-बारी से भेजी जाएंगी. अब तक 17 लाख टिकटों की बुकिंग हुई है. कुल 200 में से 190 ट्रेनों में बुकिंग उपलब्ध है. इनमें 30% ही बर्थ हैं. रेलवे ने 47 लाख जरूरतमंद लोगों को फ्री भोजन दिया है.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles