Wednesday, June 7, 2023

विदेश से लौटे 17 लोगों को तलाश रही रायपुर पुलिस…ये है नाम इस टोल फ्री नंबर 104 पर दें जानकारी

विदेश से लौटे 17 लोगों को तलाश रही रायपुर पुलिस…ये है नाम
इस टोल फ्री नंबर 104 पर दें जानकारी

News-www.Realtimes.in के अनुसार –

रायपुर-रायपुर जिले के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनीत नंदनवार ने बताया है कि हाल ही में विदेश यात्रा से आए 17 व्यक्तियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है ।

इन सभी यात्रियों को मीडिया के माध्यम से सूचित किया जाता है कि वे अपना चिकित्सकीय परीक्षण अनिवार्य रूप से कराये।पुलिस एवं प्रशासन को रिपोर्ट करे तथा किसी प्रकार की जानकारी छिपाये नही । जानकारी छिपाने का कार्य,उनके लिए,उनके परिवार के लिए तथा समाज,राज्य और देश के लिए घातक साबित हो सकता है।से इन्हें जानने या पहचानने वाले अन्य व्यक्ति भी टोल फ्री नंबर 104 पर इनके संबंध में जानकारी दे सकते है।संपर्क कर सहयोग करें।

ये हैं 17 यात्रियों के नाम है

उम्मे कुलसुम
सोमन्न,तरण टाइन
फूंग ए फुक
सिमरत
मेगाबाई
मनिया बाई
बाई सोहना
दास टीकम
सुलक्षणि,कुकरेजा
मुकेश कुमार
कुमार
अनीश,कुमार
आयुष,बाई
शबीता
मनधानी शिवम्
अग्रवाल शिवम
पुष्कर त्यागी
और अजय राव के नाम शामिल हैं।

Chhattisagadh digest news इसकी पुष्टि नही करता

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles