विस अध्यक्ष महंत द्वारा सक्ति के Gov. अंग्रेजी माध्यम शाला परिसर में वृक्षारोपण

Chhattisgarh Digest NewsDesk :

विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने शक्ति के शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शाला परिसर में किया वृक्षारोपण-बालक हाईस्कूल के 11वीं के वाणिज्य संकाय के छात्रों ने करी विधानसभा अध्यक्ष से मांग,सेवादल ने किया स्वागत

शक्ति– छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. चरणदास महंत के 12 जुलाई को शक्ति प्रवास के दौरान स्थानीय स्टेशन रोड स्थित शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट शाला परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सहित शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे,

डॉक्टर महंत ने वर्तमान समय में वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज वृक्षों को संरक्षित रखना तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, एवं पर्यावरण संरक्षित रहेगा तो हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा अतः हम सभी प्रतिवर्ष पेड़ लगाएं तथा पेड़ों को सुरक्षा देने का भी संकल्प लें,

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 6 जुलाई से वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारंभ पूरे प्रदेश में हुआ है, तथा हम सभी इस दिशा में सकारात्मक प्रयास कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें,

इस दौरान विद्यालय परिसर में काफी संख्या में पांम सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए तथा जनप्रतिनिधियों ने भी पौधारोपण कर उसे सुरक्षा देने का संकल्प लिया,

विधानसभा अध्यक्ष के शक्ति प्रवास के दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं तथा आम जनों से मुलाकात की तथा क्षेत्र के विकास एवं समस्याओं को लेकर रूबरू हुए इस दौरान शाला परिसर के बाहर सेवादल के कार्यकर्ताओं ने जहां विधानसभा अध्यक्ष का श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया तो वहीं क्षेत्रीय श्रीवास सेन समाज के बंधुओं ने समाज में एक सामुदायिक भवन की कमी को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष से भवन स्वीकृति देने की मांग की,

इस दौरान शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं के वाणिज्य संकाय के छात्रों ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग करी की नए शैक्षणिक सत्र से हिंदी माध्यम का यह बालक हाईस्कूल अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित हो जाएगा तथा कॉमर्स की कक्षाएं ना लगने से उन्हें काफी दिक्कत होगी अतः इसका स्थाई निराकरण करें जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ.सुभाष सिंह राज को वाणिज्य संकाय के छात्रों की समस्याओं को देखते हुए उसका निराकरण करने के निर्देश दिए, इस दौरान कांग्रेस जनों ने भी विधानसभा अध्यक्ष का आत्मीय स्वागत किया तथा उनसे भेंट की,

Exit mobile version