विधायक उपाध्याय के माध्यम से अनुराग एजेंसी, रायपुर द्वारा अनुराग राठी नें मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11,000/- की प्रदान सहयोग राशि

रायपुर, 22 जून 2020/ अनुराग एजेंसी के अनुराग राठी ने रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय से मुलाकात कर मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से 11,000/-रूपये ( ग्यारह हजार रूपये मात्र ) की चेक सौंपा।

विधायक उपाध्याय ने अनुराग एजेंसी के अनुराग राठी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव जीवन पर आए संकट की इस घड़ी में आपके द्वारा किया जा रहा सहयोग/कार्य प्रशंसनीय है।

Leave a Comment