बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Last Rites ) का अंतिम संस्कार उपनगरीय विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में किया गया. सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajputl ) को अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, एक्टर विवेक ओबेरॉय, वरुण शर्मा और राजकुमार राव मौजूद थे. इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘काई पो चे’ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर भी अपनी पत्नी के साथ उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे थे.
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का रविवार को निधन हो गया था. सुशांत सिंह राजपूत के शव का रात में पोस्टमॉर्टम हुआ था.
मौत की वजह हैंगिंग (फांसी पर लटकना) है. सुशांत सिंह राजपूत को अंतिम विदाई देने के लिए उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती कूपर अस्पताल गई थीं. जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन पर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, पीएम नरेंद्र मोदी जैसी दिग्गज हस्तियों ने भी शोक जताया है.
बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत कुछ समय से डिप्रेशन के शिकार थे और अपना इलाज भी करवा रहे थे.
यही नहीं, बॉलीवुड की कई हस्तियां फिल्म इंडस्ट्री को भी निशाने पर ले रही हैं, जिनमें निखिल द्विवेदी, अनुभव सिन्हा और सपना भावनानी शामिल हैं.