Saturday, September 23, 2023

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में रेलवे डॉक्टर ने गर्भवती महिला की करवाई डिलवरी, रेल्वे ने किया ट्विट…

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जारी है. ऐसे में कई राज्यों में लॉकडाउन में राहत के साथ ही प्रवासी मजदूरों को वापस भेजने की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है. इसी बीच गुजरात के सूरत से बिहार के नवादा तक जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक गर्भवती महिला को अचानक ही प्रसव पीड़ा होने लगी. 

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में ही महिला की सुरक्षित डिलीवरी हुई.

भारतीय रेलवे द्वारा किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, ”महिला श्रमिक स्पेशल ट्रेन में थी और आगरा स्टेशन पर रेलवे डॉक्टर को एक महिला यात्री के प्रसव पीड़ा की सूचना मिली. इसके तुरंत बाद ही डॉक्टर पुल्किता ने तुरंत गाड़ी में पहुंचकर ट्रेन में ही महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई. डिलीवरी के बाद मां और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित हैं”. 

गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान के जोधपुर में महिला पुलिस अधिकारी ने एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो जाने के बाद कार में ही सुरक्षित डिलीवरी करवाई थी. यह घटना भी लॉकडाउन के दौरान की ही है. साथ ही नवजात के जन्म के बाद पुलिस ने मां और बच्चे को सुरक्षित अस्पताल भी पहुंचाया था.  

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,867FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles