Saturday, July 27, 2024

सरकार की सलाह के बाद बंद की Air India ने उड़ानों की टिकट बुकिंग

नई दिल्ली : एयर इंडिया ने विमानन मंत्री की सलाह के बाद सभी उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग बंद कर दी है. कंपनी के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को विमानन कंपनियों को सलाह दी थी कि यात्री उड़ानें शुरू करने के बारे में सरकार से निर्देश प्राप्त होने के बाद ही वे टिकटों की बुकिंग शुरू करें. पुरी की सलाह से कुछ घंटे पहले एयर इंडिया ने कहा था कि उसने चार मई से चुनिंदा घरेलू मार्गों तथा एक जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है.

Air India ने टिकटों की बुकिंग बंद की.

कंपनी के अधिकारियों ने रविवार को बताया, ‘हमने सभी अग्रिम बुकिंग बंद कर दी है. कोई भी यात्री, जिन्होंने टिकट बुक किया हो और संबंधित उड़ान रद्द हो जाये तो ऐसे में उक्त यात्री को बाद में टिकट बुक करने के लिए क्रेडिट वाउचर दिया जायेगा.’  हालांकि, निजी क्षेत्र की कंपनियों ने चार मई के बाद की उड़ानों के लिये टिकटों की बुकिंग बंद नहीं की है. 

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles