सलमान के फार्म हाउस पर यूं गुजार रही हैं जैकलिन अपना समय, ‘घुड़सवारी करती हूं और हिंदी कोर्स…’ देखें वीडियो…

जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) लॉकडाउन के बाद से ही सलमान खान के स्थित फार्महाउस में हैं. जैकलिन फर्नांडीस वहीं से अपने दो सॉन्ग भी रिलीज कर चुकी हैं और अकसर उनके वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही नें जैकलिन फर्नांडीस ने साझा किया कि लॉकडाउन के दौरान वह कैसे काम कर रही हैं और फिट तथा प्रोडक्टिव बनी हुई हैं. एक मैगजीन के साथ इंटरव्यू में जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) ने बताया, ‘अभी मैं एक फार्म में हूं और भाग्यशाली हूं कि लॉकडाउन की घोषणा से पहले ही मैं यहां आ गई थी. यह दो महीने अच्छे रहे हैं, यहां माहौल बेहद अच्छा है. अच्छी ताजी हवा है.’

जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) अपनी दैनिक गतिविधियों के बताती हैं, ‘मैं रोजाना सुबह और शाम घुड़सवारी करती हूं, यह मुझे वास्तव में बहुत पसंद है. मैं वर्कआउट कर रही हूं और योग तथा ध्यान में समय गुजार रही हूं. मैं रीडिंग करने की भी कोशिश कर रही हूं. मैं जितना संभव हो उतने कोर्स करने की कोशिश कर रही हूं. तो फ़िलहाल मैं एक हिंदी का कोर्स कर रही हूं और साथ ही एडिटिंग का कोर्स भी कर रही हूं, जिससे मुझे अपने ब्लॉग बनाने और पूरी प्रक्रिया को समझने में मदद मिल रही है क्योंकि हम ऐसी स्थिति में हैं, जहां मेरे साथ मेरी टीम नहीं है इसलिए बहुत सी चीजें मुझे अपने दम पर करने की जरूरत है और मैं अपना काम पूरा कर रही हूं.’

लॉकडाउन के दौरान जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) किस तरह अपना काम कर रही हैं, इस बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री आगे कहती हैं, ‘हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास अभी ज़ूम है, इसलिए हम अपनी कॉन्फ्रेंस मीटिंग कर सकते हैं यानी हमें शारीरिक रूप से मौजूद होने और मीटिंग्स के लिए ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है. मैं घुड़सवारी कर रही हूं और मैं वास्तव में खुद को काफी व्यस्त पाती हूं. यह बहुत अच्छा है कि मैं जितना संभव हो उतना प्रोडक्टिव बनने की कोशिश कर रही हूं और शायद यही मेरे लिए एकमात्र तरीका है.’ जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) 2020 में बैक टू बैक सॉन्ग रिलीज के साथ काफी व्यस्त चल रही हैं और साथ ही, OTT पर अपनी डेब्यू फिल्म ‘मिसेज सीरियल किलर’ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए खूब वाहवाही बटोर रही हैं.

Exit mobile version