सांसद के PSO और ड्राइवर को हुआ कोरोना, सरकार से की पूर्ण लॉकडाउन की मांग, रायपुर महापौर की भी आई कोरोना रिपोर्ट…

छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट न्यूज़ डेस्क :

सांसद के PSO और ड्राइवर को हुआ कोरोना, सरकार से की पूर्ण लॉकडाउन की मांग, रायपुर महापौर की भी आई कोरोना रिपोर्ट…

रायपुर। रायपुर सांसद सुनील सोनी के पीएसओ और ड्राइवर कोरोना संक्रमित हो गए हैं, उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं सांसद सोनी और उनके पत्नी व बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। वहीं रायपुर महापौर एजाज ढेबर की भी कोरोना रिपोर्ट आ गई है, एजाज ढेबर की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। महापौर एजाज ढेबर की जांच उनके परिजनों के संक्रमित होने के बाद कराई गई थी।

इस बीच सांसद सुनील सोनी का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसी स्थिति में पूर्ण लॉकडाउन जरूरी है। उन्होने कहा कि सरकार को कोरोना नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए।

रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने मैसेज भेज कर शहरवासियों को जानकारी दी है कि परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं, जिसके बाद लक्षण नहीं दिखने पर भी एहतियातन कोरोना टेस्ट कराया है। एजाज ढेबर की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

Exit mobile version