Chhattisgarh Digest News……. Reported & Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus…
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 15 संसदीय सचिंवों ने मंगलवार को पद और गोपनियता की शपथ ली। सभी संसदीय सचिवों को सीएम भूपेश बघेल ने शपथ दिलाई है। शपथ ग्रहण के बाद सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है।
यह भी पढ़ें :
शिक्षकर्मी संविलियन…
नगर पालिका सील…
मंत्रियों के बीच कोरोना…

सीएम बघेल ने कहा है कि कांग्रेस की अगली सरकार में सभी संसदीय सचिवों का प्रमोशन होगा।अगली सरकार में संसदीय सचिवों को मंत्री बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी संसदीय सचिवों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि कहा- सभी संसदीय सचिवों को अनुभवी मंत्रियों के साथ काम करने का मौका मिलेगा।
पूरी सूची इस प्रकार है-
विधायक द्वारिकाधीश यादव को मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के साथ अटैच किया गया है
विनोद चंद्रकार-मंत्री टीएस सिंहदेव
चंद्रदेव राय-मंत्री मो.अकबर
शकुंतला साहू-मंत्री रविंद्र चौबे
अंबिका सिंहदेव-मंत्री रुद्र कुमार
चिंतामणी महाराज-मंत्री ताम्रध्वज साहू
यूडी मिंज-मंत्री कवासी लखमा
पारसथान राजवाड़े-मंत्री उमेश पटेल
इंदरशाह मंडावी-मंत्री जयसिंह अग्रवाल
कुंवरसिंह निषाद-खाद्य मंत्री अमरजीत भगत
गुरुदयाल सिंह बंजारे-मंत्री टीएस सिंहदेव
रश्मि आशीष सिंह-मंत्री अनिला भेड़िया
शिशुपाल शोरी-मंत्री मो.अकबर
रेखचंद जैन-मंत्री शिव डहरिया
यह भी पढ़ें :